बांग्लादेश क्रिकेट टीम को सलाम


कोरोना वायरस के खिलाफ - खिलाडियों ने दान कर दी आधी सैेलरी


न्यूज प्रहरी- नयी दिल्ली । कोरोना वायरस की महामारी के पूरी दुनिया दहशत में है। लगभग हर देश में लॉकडाउन पर जोर दिया जा रहा है। इस वायरस से अब तक दुनियाभर में 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीम के सभी खिलाडिय़ों ने इससे निपटने के लिए अपनी आधी सैलरी को दान में देने का नेक इरादा किया है।


बांग्लादेश के अखबार ढाका ट्रिब्यूनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कुल 27 खिलाडियों ने मिलकर आपस में एक नेक फैसला लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 17 खिलाड़ी और इससे बाहर रखे गए 10 अन्य खिलाडयि़ों ने अपने आधे महीने की सैलरी को कोरोना के संक्रमित लोगों के इराज के लिए दान में देने का फैसला लिया है।

खिलाडिय़ों की तरफ से इस मामले में एक साझा बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया, पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी के लड़ रही है। कोरोनावायरस का बढ़ता खतरा बांग्लादेश में भी पहुंचा है। सभी क्रिकेटर यह कोशिश कर रहे हैं कि लोगों कि इस बात की जानकारी दें कि इस महामारी से सुरक्षित रहने के जरूरी उपाय क्या हैं।टैक्स को अलग करने के बाद यह राशि लगभग 25 लाख टाका होगी।कोरोना वायरस के निपटने के लिए भारत में पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अपनी सांसद निधी से 50 लाख रुपए दिल्ली सरकार को देने की घोषणा की है। वहीं बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी 25 लाख रुपए की राशि मदद के लिए देने का फैसला लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts