1अप्रैल से 53 ब्रांचों के कर्मचारी दोपहर के लंच में आराम करने के बजाय असहाय लोगो को खिलाएंगे खाना
न्यूज प्रहरी मेरठ । कोरोना वायरस से जंग लडने के लिये प्रदेश समेत देश में आगामी १४ अप्रैल तक लागू लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा मुसिबतों का सामना रोजमर्रा के कमाने वालो पर पड रहाहै। ऐसे लोगों की सहायता के लिये समाजसेवी संस्थान व सरकारी संस्थाए आगे आ रही है। इसी क्रम मे जिला सहकारी बैंक भी आगे आया है।
जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्द्ररपाल सिंह ने बताया केन्द्र व प्रदेश सरकार को इस परीक्षा के समय सहयोग करने हेतू बडा फैसला संचालक मंडल ने लिया है। उन्होने बताया प्रशासन का सहयोग करने करने के लिये तथा प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुक्रम में जिला सहकारी बैंक मेरठ व बागपत की सभी ५३ शाखाओं पर अवकाश को छोडकर कार्य दिवस पर दोपहर में जरूरतमंद लोगों की व्यवस्था की गयी है। आगामी 1अप्रैल से बैंक के मुख्यालय कचहरी से शुरू होकर सभी शाखाओं मेंं चालू रहेगी। उन्होने कहा कि 70 वर्षो के इतिहास में किसी भी समस्या को लेकर कोईे सरकार इतनी गंभीर नहीं रही । जिस जिम्मेदारी से देश के प्रधानमंत्री ने अपनी भूमिका निभाई है। विश्व मे मिसाल कायम होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे भारत में कोरोना केकालचक्र से बचाने के लिये जो उत्तर प्रदेश वासियों के किया वो किसी प्रदेश में नहीं है। घर-घर भोजन सामग्री ,डाक्टर ,गरीबों ,विधवाओ बेसहाराओ के खातो में जीवन यापन हेतू राशि भेजना शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment