मुरादनगर सीएचसी में तैयार हुआ 24 बेड का कोविड अस्पताल
➥25-25 लोगों की दो टीमें रहेंगी तैनात
न्यूज प्रहरी,गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में 24 बेड का कोविड अस्पताल तैयार कर दिया है। अस्पताल में 25-25 मेडिकल स्टाफ की दो टीमें तैनात की गई हैं। यह टीमें 15-15 दिन ड्यूटी करेंगी और घर नहीं जाएंगी। इसके अलावा जिला एमएमजी अस्पताल में 24 बेड का एक और आइसोलेशन वॉर्ड तैयार कर दिया गया है। अब यहां आइसोलेशन के 45 बेड हो गए हैं। इसके अलावा डासना स्थित सुंदरदीप कॉलेज में 100 बेड और संतोष अस्पताल में 150 बेड का क्वेरेंटाइन सेंटर तैयार कर दिया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनके गुप्ता ने बताया मुरादनगर सीएचसी में कोविड अस्पताल तैयार किया गया है। इसमें सभी संसाधन मुहैया कराने के साथ ही दो टीमें लगाई जा रही हैं। अगले एक दो दिन में इसमें सभी व्यवस्था पूरी करके अस्पताल को संचालित कर दिया जाएगा।
एक टीम में होंगे 25 सदस्य :
सीएमओ ने बताया कोविड अस्पताल को संचालित करने के लिए दो टीमें कार्य करेंगी। एक टीम में 6 डॉक्टर्स, 6 नर्स, 2 फार्मासिस्ट, 3 वार्ड ब्वॉय, 6 स्वीपर, 2 लैब टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे। इसी तरह दूसरी टीम में भी इतने ही सदस्य होंगे। एक टीम 15 दिन तक कार्य करेंगी।
घर नहीं जाएंगी टीमें :
डॉ. गुप्ता ने बताया कोविड अस्पताल में कार्य करने वाली टीमें घर नहीं जाएंगी। एक टीम 15 दिन तक कार्य करने के बाद इन्हें अस्पताल के पास बने ही बने एक कवॉरंटीन में रहने दिया जाएगा। जहां इनके लिए सभी सुविधा होंगी। इस बीच यदि किसी सदस्य को कोई दिक्कत आती है तब उसे अलग क्वेरेंटाइन में रहने की सलाह दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment