न्यूज़ प्रहरी Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने दिसंबर 2019 में घरेलू बाजार में 45 फीसद की गिरावट के साथ 6544 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 11,836 यूनिट्स का रहा था। कार निर्माता कंपनी ने निर्यात के मामले में 50 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1225 यूनिट्स का निर्यात किया है जिसमें ईटिओस सीरीज शामिल है। इससे बीते वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 653 यूनिट्स का रहा था। कार निर्माता कंपनी की कुल बिक्री की बात करें तो दिसंबर महीने में 38 फीसद की गिरावट के साथ 7769 यूनिट्स की रही है, जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 12,489 यूनिट्स का रहा था। कैलेंडर वर्ष 2019 में टोयोटा ने जनवरी से दिसंबर तक करीब 16 फीसद की गिरावट के साथ 126,701 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि कैलेंडर वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 151,480 यूनिट्स का रहा था।
टोयोटा ने घोषणा की है कि वह अपनी BS4 इन्वेंट्री को मार्च 2020 की समयसीमा से पहले खत्म कर देगी और BS6 वाहनों को जल्द उतारेगी। कंपनी धीरे-धीरे एक इन्वेंट्री बनाए रखने के लिए बीएस 4 शेयरों को परिसमापन कर रही है और पूरी रेंज में भारी छूट और ऑफर दिए बिना ऐसा करने में सफल रही है। वाहन निर्माता ने आगे कहा कि दिसंबर 2019 में खुदरा बिक्री थोक बिक्री (डीलर डिस्पैच) से लगभग 45 प्रतिशत अधिक थी, जबकि उद्योग में मंदी के बावजूद खुदरा बिक्री में सुधार हुआ है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस, नवीन सोनी ने कहा, "हम जानबूझकर अप्रैल 2020 तक BS6 के आसान संक्रमण सुनिश्चित करने के लिए डीलरों को बेची गई मात्रा को कम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि 30 मार्च 2020 तक डीलरशिप पर BS-4 इन्वेंटरी लंबित नहीं है, जो BS6 के आने के बाद बचेगी। हम BS6 संक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts