सत्यकाम स्कूल के पूर्व डायरेक्टरअनुज शर्मा गिरफ्तार

 3 करोड़ रुपये के गबन का आरोप, थाने पर जुटे समर्थक

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल से जुड़े 3 करोड़ रुपए से अधिक के गबन मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने स्कूल के पूर्व डायरेक्टर और पूर्व ट्रस्टी अनुज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके समर्थक थाने पर जमा हो गए, जिससे कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित कर कानून-व्यवस्था बनाए रखी।

यह मुकदमा सत्यकाम एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष अमित शर्मा (निवासी आगरा) की शिकायत पर लोहियानगर थाने में दर्ज कराया गया था। तहरीर में पूर्व ट्रस्टी अनुज शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति को नामजद किया गया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर ट्रस्ट के 3 करोड़ रुपए से अधिक के फंड का गबन किया।

फर्जी दस्तावेजों से खुलवाया अलग बैंक खाता

शिकायत के अनुसार, पूर्व डायरेक्टर अनुज शर्मा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूनिवर्सिटी रोड स्थित इंडियन बैंक में ट्रस्ट के नाम से एक अलग खाता खुलवाया। स्कूल की फीस इसी खाते में जमा करवाई जाती थी, जिससे धनराशि का कथित रूप से गबन किया गया।

जब ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोप है कि उन्हें बाउंसरों और असामाजिक तत्वों के माध्यम से स्कूल परिसर से बाहर निकलवा दिया गया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और जांच में अनुज शर्मा की संलिप्तता सामने आई।

पूर्व प्रधानाचार्य की सेवा समाप्त

मामले के सामने आने के बाद प्रबंधन समिति ने पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी थीं। उनकी सेवा समाप्ति और कार्यभार सौंपने से संबंधित नोटिस स्कूल के गेट पर चस्पा किया गया, जिससे विवाद और गहरा गया।

ट्रस्ट डीड को लेकर भी विवाद

पुलिस जांच के दौरान ट्रस्ट डीड को लेकर भी बड़ा विवाद सामने आया है। एक पक्ष 2010 की मूल ट्रस्ट डीड और 2013 के संशोधन को वैध बता रहा है, जबकि दूसरा पक्ष 2025 में पंजीकृत नई ट्रस्ट डीड को फर्जी करार दे रहा है।

शनिवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस अनुज शर्मा से गहन पूछताछ कर रही है। फिलहाल थाना पुलिस ने मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद पूरे गबन प्रकरण का जल्द खुलासा किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा जगत और शहर में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts