बाल विवाह पर रोक 

महिलाओं को बाल विवाह के प्रति किया जागरूक 

बाल विवाह मुक्त भारत की दिशा में बेटियाँ फाउंडेशन का जागरूकता कार्यक्रम

मेरठ।बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा आज जागृति विहार सेक्टर 5  मे बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए माताओं को जागरूक किया ।

संस्था अध्यक्ष अंजु पांडेय ने कहा कि समाज में आज भी बाल विवाह जैसी कुप्रथा बेटियों के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है। इसी गंभीर समस्या को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं l

कार्यक्रम के दौरान शहरी क्षेत्रों में लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों तथा बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। संस्था के सदस्यों ने बताया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक अपराध है, बल्कि यह बच्चों के मौलिक अधिकारों का भी हनन है।

संस्था ने संवाद कार्यक्रम से समाज को यह संदेश दिया कि “बेटी का बचपन सुरक्षित होगा, तभी देश का भविष्य सशक्त बनेगा।” कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ ने बाल विवाह न करने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लिया सभी ने अपने विचार व्यक्त कियेl

संस्था का मानना है कि जब तक समाज स्वयं आगे आकर इस कुप्रथा के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाएगा, तब तक स्थायी बदलाव संभव नहीं है। बेटियाँ फाउंडेशन निरंतर शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन और लैंगिक समानता के क्षेत्र में कार्य करते हुए एक बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में प्रयासरत है। इस अवसर पर राजकुमारी, कांति, गरिमा, रजनी, ऋचा, सुमन, अनिता, प्रेम, मिथलेश आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts