अंतर महाविद्यालय बॉस्केटबॉल का चैम्पियन बना सीसीएसयू
फाइनल मुकाबले में आरजीपीजी को हराया
मेरठ। आर.जी.पी.जी. कॉलेज के खेल मैदान में 11 जनवरी को आयोजित अंतर-महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेल प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा का शानदार नजारा देखने को मिला। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 6 महिला टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना रहा। उद्घाटन मैच से लेकर लीग मुकाबलों तक खिलाड़ियों ने बेहतरीन ड्रिब्लिंग, सटीक पासिंग और प्रभावशाली शॉट्स के जरिए दर्शकों को रोमांचित किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर अनुशासन और खेल भावना विशेष रूप से देखने को मिली।
मेजबान आर.जी.पी.जी. कॉलेज की टीम ने बेहतर तालमेल और रणनीति के साथ दमदार प्रदर्शन किया, जबकि अन्य टीमों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ मुकाबले खेले। मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने तालियों और नारों के जरिए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, जिससे पूरे आयोजन का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।
टूर्नामेंट के दौरान निर्णायकों ने नियमों का कड़ाई से पालन कराया, जबकि कोच लगातार रणनीतिक निर्देश देते नजर आए। आयोजन में सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था भी मौजूद रही। विश्वविद्यालय खेल समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन की सराहना की और इसे सफल बताया।
प्रतियोगिता में मेरठ कॉलेज, सीसीएस यूनिवर्सिटी टीम, किन्नी देवी कॉलेज और आर.जी.पी.जी. कॉलेज सहित कुल 6 टीमें उतरीं। इनमें से 4 टीमें लीग चरण में पहुंचीं। अंत में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस टीम प्रथम और आर.जी.पी.जी. कॉलेज टीम द्वितीय स्थान पर रही।
आर.जी.पी.जी. कॉलेज की प्रो. भावना मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रतियोगिता हर वर्ष किसी न किसी महाविद्यालय को आयोजित करने हेतु दी जाती है और इस वर्ष इसका जिम्मा आर.जी.पी.जी. कॉलेज को मिला। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रतिभाशाली खिलाड़ी चयनित होकर नॉर्थ ज़ोन यूनिवर्सिटी टीम में जाते हैं।प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम से छवि चौधरी, सपना रावत और दिशा ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं आर.जी.पी.जी. कॉलेज से आस्था, गोल, अनु भाटी, चंचल और डोली ने प्रभावी खेल दिखाया।समापन पर विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


No comments:
Post a Comment