यात्रियों को चूना लगाने वाली नकली रोडवेज बस का भंडाफोड़
रोडवेज बताकर यात्रियों से की जा रही थी ठगी, चालक गिरफ्तार
मेरठ। रोडवेज बस बताकर यात्रियों से ठगी करने का मामला सामने आया है। सदर बाजार थाना पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित बस अड्डे के पास एक डग्गामार बस को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया है।आरोपी चालक बस को रोडवेज के रंग-रूप में चला रहा था और यात्रियों से टिकट के नाम पर अधिक किराया वसूल रहा था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत शनिवार देर रात सीओ सदर नवीना शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली रोड रोडवेज बस स्टैंड के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बस दिखाई दी, जो देखने में रोडवेज बस जैसी लग रही थी।शक होने पर पुलिस ने बस के कागजात चेक किए, जिसमें सामने आया कि यह बस रोडवेज की नहीं बल्कि डग्गामार है। पुलिस ने मौके से गाजियाबाद निवासी बस चालक अनूप सिंह उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि आरोपी यात्रियों को भ्रमित कर उनसे अधिक किराया वसूल रहा था। पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment