माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक निर्वाचन नियमावली में निकाली खामिया 

 मेरठ। रविवार को  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मेरठ की कार्यकारिणी की बैठक डॉ. अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ रोड मेरठ में  की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा तथा मंच संचालन जिला मंत्री डॉ राजेश कुमार शर्मा ने किया। 

 बैठक में वर्ष 2026 में होने वाले शिक्षक निर्वाचन चुनाव हेतु  निर्वाचक नामावली को  कामेश्वर त्यागी  ने पढ़कर सुनाया। जिसमें कई प्रकार की खामियां सामने आई, वोट बनने के लिए जिस बूत पर फॉर्म जमा किए गए थे उस बूत पर वोट न बनकर अन्य बूतों पर वोट बनी है । इस तरह के कई प्रकरण सामने आए, मंडलीय अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र जी ने अपने संबोधन में सभी को अवगत कि जो भी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं वे सभी स्व. ओमप्रकाश शर्मा  के विधान परिषद में एमएलसी बनने के उपरांत प्राप्त हुई, जिस प्रकार संघर्षों के द्वारा हमें केंद्र के समान वेतन प्राप्त कराया गया उसे एकता के बल पर ही सुरक्षित रख सकते हैं। हमें एक रहना है और अपने प्रत्याशी को जिताकर विधान परिषद में भेजना होगा। जिला मंत्री डॉ राजेश कुमार शर्मा  ने प्राप्त सूची को बूत वाइस  वितरित किया तथा सभी इकाई अध्यक्षों को अवगत कराया कि अपने-अपने विद्यालय की इसमें वोट देखे जिस किसी शिक्षक साथी की वोट नहीं बनी है। उसके फार्म भरवा कर रखें, आगे अवसर मिलने पर शीघ्रता से जमा किया जा सके। अरविंद गौरव अध्यक्ष मवाना तहसील में ऑनलाइन वोट देखने हेतु सभी को अवगत कराया। बैठक में  आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।  बैठक में  रेखा शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, रमेश चंद शर्मा मंडलीय अध्यक्ष, गजेंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष मेरठ ,डॉ राजेश कुमार शर्मा जिला मंत्री मेरठ,  रा संजीव कुमार शर्मा, तरुण कुमार सिंह तोमर, संदीप कुमार,अहसन लईक, संजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts