जेनक्स एफसी व एजेक्स एफी ने जीते मैच
मेरठ। तोपखाना फुटबॉल मैदान में चल रहे दुर्गा सिंह ट्राफी के अंतर्गत दो मैच खेले गये। पहले मैच में जनेक्स एफसी ने इलाईट एफसी को 3-0 हराया। दूसरे मैच में एजेक्स एफसी ने रज्जन स्पोर्टस को 2-0 हराया।
पहला मैच ई लाइट एफसी व जैनेक्स एफसी के बीच खेला गया मैच के पहले हॉफ के 10 वे मिनट में जेनेक्स एफ सी के कार्तिक ने अपनी टीम का पहला गोल करके स्कोर एक जीरो कर दिया उसके 5 मिनट बाद ही जेनेक्स एफसी को पेनल्टी मिली जिस पर तुषार ने अपनी टीम का दूसरा गोल करके स्कोर दो जीरो कर दिया ।मैच के पहले हॉफ में ई लाइट के खिलाड़ियों ने गोल का अंतर कम करने के लिए पूरा जोर लगाया ।लेकिन गोल का अंतर कम नहीं कर पाए तथा दूसरे हॉफ में खेल काफी रोमांचक रहा 30 वे मिनट में जेनेक्स एफसी के तुषार बाटला ने अपनी टीम का तीसरा गोल करके 3-0 से जीत हासिल कर ली। दूसरा मैच एजेक्स एफसी व रज्जन स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया l मैच का पहला हाफ बराबरी पर रहा एजेक्स एफसी के खिलाड़ियों ने कई अच्छे अवसर बनाए। लेकिन रज्जन एफ सी के युवा खिलाड़ियों ने उनके प्रयास को विफल कर दिया तथा दूसरे हॉफ के 10 वे मिनट में एजेक्स एफसी के अर्पण ने पहला गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया खेल के अंतिम दौर में एजेक्स एफसी के कुणाल ने दूसरा निर्णायक गोल करके अपनी टीम को 2-0 से विजय दिला दी। मुख्य अतिथि मेरठ फुटबॉल संघ के संरक्षक उदय भान सिंह, अतिविशिष्ट अतिथि महिपाल सिंह तोमर, सतीश तोमर व अजय तोमर आदि रहे ।आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि कल प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे । पहला मैच चंदा एफसी व स्पार्टन एफसी व दूसरा मैच एमएफए एफसी व एबीसीडी एफसी के बीच खेला जाएगा ।


No comments:
Post a Comment