अमेरिका से तनाव के बीच ईरान ने बंद किया एयरस्पेस

 एअर इंडिया और इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
नई दिल्ली (एजेंसी)।
ईरान में बिगड़ते हालातों का असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिलने लगा है। ईरान ने सभी के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इसी बीच एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई बड़ी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है।
एयरलाइंस का कहना है कि ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उस रूट के ज्यादातर विमानों को दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है, जिससे उड़ानों में देरी की संभावना है। वहीं, कुछ उड़ाने रद भी कर दी गई हैं।
एयर इंडिया ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "ईरान में बन रहे हालात के कारण एयर स्पेस बंद कर दिया गया है। हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। एयर इंडिया की फ्लाइट्स दूसरे रूट से उड़ान भर रही हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है।"

एयर इंडिया के अनुसार, कुछ उड़ानों के रूट बदलना संभव नहीं है। ऐसे में उन्हें रद कर दिया गया है। हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि एयरपोर्ट आने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts