चलती बस से गिरकर छात्र की मौत

ड्राइवर और कंडक्टर फरार, पुलिस ने बस जब्त की

मेरठ में दिल्ली रोड पर एक निजी बस से गिरने से 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और हेल्पर को हिरासत में लिया है।

मृतक छात्र की पहचान रोहटा के जटपुरा निवासी मोहित शर्मा के रूप में हुई है। मोहित सदर स्थित बिलवेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ता था और प्रतिदिन बस से कॉलेज आता-जाता था। रविवार को सदर तहसील के सामने बस रुकने पर मोहित उतरने लगा। इसी दौरान चालक सलीम ने बस की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे मोहित असंतुलित होकर सिर के बल सड़क पर गिर गया।

हादसे के बाद चालक सलीम और परिचालक बिल्ली बस छोड़कर भाग गए। बस के हेल्पर विशाल ने सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। गंभीर रूप से घायल मोहित को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।

सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और फरार चालक व परिचालक की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts