आईआईएमटी विवि में छात्रों के दो गुट भिड़े 

कुर्सी-टेबल से एक-दूसरे को मारा; लात-घूंसे चलाए, कॉलेज की लड़कियां भागीं

 मेरठ।  आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामूली नोकझोंक देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

वायरल वीडियो में छात्र एक-दूसरे पर कुर्सी और टेबल से हमला करते दिख रहे हैं। शुरुआती कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिसके बाद छात्रों ने परिसर में तोड़फोड़ भी की। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। 

घटना के समय अन्य छात्र डरकर इधर-उधर भागते रहे। कुछ छात्रों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इस पूरी घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।इस घटना ने कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों का आरोप है कि परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उनका कहना है कि यदि सुरक्षाकर्मी समय पर पहुंचते तो स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस और कॉलेज प्रबंधन वायरल वीडियो के आधार पर झगड़े में शामिल छात्रों की पहचान कर रहे हैं। दोषी छात्रों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।छात्रों और अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts