मेडा के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन  

 किसानों ने मेडा पर जबरन जमीन कब्जाने का लगाया आरोप 

 मेरठ।  सोमवार को गंगानगर एक्सटेंशन क्षेत्र के किसानों ने कमिश्नरी पर पहुंच कर मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीड़ित किसानों को साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मेडा पर किसानों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया गया।वैकल्पिक व्यवस्था करे मेड़ा- गाैरव काजीपुर

सपा नेता गौरव काजीपुर ने कहा कि मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा ने जिन किसानों की जमीन ली जा रही है, उन्हें अब तक न तो मुआवजा दिया गया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इस मामले में किसान मनोहर की मौत भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा उसके परिवार से किया गया वादा अब तक पूरा नहीं किया गया।समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि मेडा ने किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करना जारी रखा, तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ पीड़ित किसान परिवारों के साथ खड़ी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गौरव गुर्जर, विजय पाल कश्यप, ओमप्रकाश खटीक, रविन्द्र प्रेमी, मज़हर भाई, कादिर प्रधान, हरप्रीत आहूजा, विशाल ठाकुर, अशोक कुमार, आशु सलमानी सहित बड़ी संख्या में पीड़ित किसान और महिला किसान मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts