सोनू हत्याकांड
कश्यप समाज का कमिश्नरी पार्क में पर जोरदार प्रदर्शन
बहन बोलीं- पुलिस आरोपियों को बचा रही; कश्यप समाज, निषाद पार्टी के लोग जुटे
मेरठ। ज्वालागढ़ के चर्चित सोनू हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसी प्रकार को उत्पात न मचा सके। पूरे कमिश्नरी पार्क के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया। सुबह से पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आरआर एफ को तैनात किया। घंटो तक नारेबाजी करते हुए साेनू कश्यप को न्याय दिलाने की मांग करते हुए चार सूत्रीय मांगों को एडीएम सिटी केा सौँपा । तब जाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
सुबह से ही कमिश्नरी पार्क और उसके आसपास पुलिस, पीएसी की दो कंपनियां तैनात की । पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की, लेकिन सोनू कश्यप को न्याय दिलाने की मांग कर रहे कश्यप बिरादरी के लोग नहीं रुके। कमिश्नरी पार्क पर कब्जा जमाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मृतक सोनू की बड़ी बहन आरती कश्यप भी अपने भाई को न्याय दिलाने कमिश्नरी पहुंचीं। उसने रोते हुए कहा- पुलिस आरोपियों को बचा रही है। इसके साथ ही जो लोग हमारे दुख में शामिल होने आ रहे हैं, उनको भी पुलिस रोक रही है।
कमिश्नरी पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और कश्यप समाज के लोग भी एकजुट रहे । स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में रहे। कमिश्नरी पार्क के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई। कमिश्नरी की ओर आने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किया । प्रशासन हालात पर नजर बनाए रखी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयार रही ।
पार्क में जबरन घुसने का प्रयास किया
दरसअसल कश्यप समाज ने शुक्रवार को महापंचायत की घोषणा की थी । इसी को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया। महापंचायत न हो सके। इसके लिए पुलिस ने भरसक प्रयास भी किये जिसमे पुलिस सफल भी रही। इसी बीच प्रदर्शन कारी कमिश्नरी पार्क में जा पहुंचे। तभी पुलिस वहां की घेराबंदी कर दी। इस दौरान कुछ प्रदर्शन कारी ग्रिल फांद कर अंदर पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।
5 पॉइंटर में जानिए इनकी मांगें-
हत्याकांड की निष्पक्ष जांच: परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सोनू हत्याकांड का सही तरीके से खुलासा नहीं किया। मामले में एक नहीं, बल्कि कई आरोपी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस बचा रही है और अब तक न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उनके नाम मुकदमे में जोड़े गए हैं।
आर्थिक सहायता की मांग: मृतक सोनू के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है, ताकि परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकें।
बहन को सरकारी नौकरी: सोनू परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए उसकी बहन को सरकारी नौकरी दी जाए।
परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए: जिस तरह से सोनू कश्यप की हत्या की गई है, उससे परिवार की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। परिजनों ने पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग उठाई है।
लूटे गए 80 हजार रुपए की बरामदगी: परिजनों के मुताबिक सोनू के पास 80 हजार रुपए थे, जिन्हें आरोपी लूट ले गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन रकम कहां गई, इसकी जानकारी नहीं दी गई, न ही पैसे परिवार को वापस मिले हैं।



No comments:
Post a Comment