दिवंगत अभिनेता धमेन्द्र की आखिरी फिल्म  इक्कीस की विशेष स्क्रीनिंग दर्शकों ने देखी 

मेरठ। शुक्रवार को पीवीएस माल में मेरठ फिल्म सोसाईटी की ओर  से सिने स्टार दिवंगत धमेन्द्र की आखिरी    फिल्म  इक्कीस की विशेश स्क्रीनिंग दर्शकों को दिखाई गयी। बड़ी संख्या में दर्शकों ने फिल्म देखी और उसकी कहानी को करीब से समझा।

फिल्म ‘इक्कीस’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि और देशभक्ति की भावना को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है।मेरठ फिल्म सोसायटी के सदस्य पंकज राज शर्मा ने बताया कि यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है। ऐसे में यह फिल्म उनके प्रति श्रद्धांजलि भी है। उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और इसके संदेश को समझें।वहीं, फिल्म देखने आए दर्शकों ने भी फिल्म की जमकर सराहना की। दर्शकों का कहना था कि ‘इक्कीस’ एक बेहतरीन और पूरी तरह से देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए।एक दर्शक ने कहा कि यह फिल्म खासतौर पर युवाओं के लिए जरूर देखने लायक है, क्योंकि इससे यह समझने का मौका मिलता है कि सेना में किस तरह की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही धर्मेंद्र का किरदार फिल्म में दमदार है और एक्शन से भरपूर है।विशेष स्क्रीनिंग में मौजूद दर्शकों ने फिल्म ‘इक्कीस’ को प्रेरणादायक बताते हुए इसे सभी को देखने की सलाह दी ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts