लोहारगढ़ में किसानों को"विकसित भारत-जी राम जी के प्रति किया जागरुक
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सभा सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेई
मेरठ।मंगलवार को सिवालखास विधानसभा के रोहटा मंडल के गांव लौहरगढ़ में "विकसित भारत-जी राम जी"जनजागरण अभियान ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा लक्ष्मी कांत बाजपेई के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सिवालखास विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा मंदिरपाल सिंह ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में “विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम 2025” को लेकर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं आमजन को जानकारी दी।
दोनों नेताओं ने बताया कि यह अधिनियम ग्रामीण भारत में रोजगार सृजन, आजीविका सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को नई गति देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार का संकल्प है—हर गांव तक अवसर, हर परिवार तक समृद्धि।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रोहटा बॉबी शर्मा ने व संचालन चैयरमेन किसान सहकारी समिति धर्मेंद्र सिवाच ने किया ।इस अवसर चैयरमेन जिला सहकारी संघ ओमेश त्यागी ,महामंत्री प्रवीण सैनी जी, हर्षवर्धन त्यागी, उमेश गुर्जर , लोकेन्द्र चौधरी , विशाल गिरि , प्रवीन प्रधान , विकास शर्मा, अमित शर्मा , सतेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार , राजू प्रजापति , मनोज कुमार , अमित त्यागी सहित सैकड़ो की संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे ।बारिश के चलते हुए किसान-मजदूर भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार प्रकट किया ।


No comments:
Post a Comment