कल आएंगे प्रदेश  के निजाम योगी आदित्यनाथ 

 मेजर ध्यानचंद खेल विवि का करेगे निरीक्षण 

  सीएम की तैयाीरी मे जुटे पुलिस  प्रशासन की अधिकारी 

 मेरठ। कल यानी गुरूवार को प्रदेश के निजाम  याेगी आदित्यनाथ मेजर ध्यानचंद खेल विवि का निरीक्षण करने के लिए आ रहे है। अचानक आए सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को मंडलायुक्त ,एडीजी, डीएम ,डीआइँजी ,एसएसपी ने खेल विवि  में तैयारी को लेकर  खेल विवि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंडलायुक्त भानू चंद्र गोस्वामी , एडीजी भानु भाष्कर ,डीएम डा. वी के सिंह, डीआईजी कलानिधी नैथानी, एसपी देहात उप जिलाधिकारी सरधना (एसडीएम ) शामिल थे। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, हेलीपैड और अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

 अधिकारियों ने  निरीक्षण के दौरान हेलीपैड स्थल का विशेष रूप से जायजा लिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने का कार्य भी शुरू हो गया । टेंट एजेंसियां मौके पर पहुंचकर तैयारियों में जुट गई ।मुख्यमंत्री के अचानक घोषित इस दौरे को लेकर अधिकारियों में हलचल मची हुई है। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्यक्रम पूरी तरह सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts