सोनू कश्यम प्रकरण
महापंचायत के ऐलान पर कमिश्नरी कार्यालय चौराहा से ज्वालागढ़ तक छावनी में तब्दील
मेरठ। ज्वालागढ़ में सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट है। रविवार को सोनू कश्यप की तेरहवीं पर महापंचायत के ऐलान के बाद कमिश्नरी चौराहे से लेकर गांव ज्वालागढ़ तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। कमिश्नरी चौराहा सहित आसपास भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन को आशंका है कि विपक्षी दल और सामाजिक संगठन विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
5 जनवरी को सरधना थाना क्षेत्र के गांव सलावा निवासी ऑटो चालक सूर्या ने मुजफ्फरनगर के सोनू कश्यप की हत्या कर दी थी। आरोपी ने सोनू कश्यप के शव को जला दिया था। सोनू 5 जनवरी को अपने रिश्तेदारों के यहां ज्वालागढ़ जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी हत्या की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सूर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद से मृतक सोनू कश्यप के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। परिवार 50 लाख रुपये मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर 18 जनवरी रविवार को महापंचायत का ऐलान किया गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने गांव ज्वालागढ़ में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या अशांति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment