ठग ने बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटे

एक लाख रुपये का लालच देकर फरार हुआ आरोपी

 मेरठ।  थाना  सदर बाजार क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ठगी का शिकार हो गई। एक शातिर ठग ने उन्हें एक लाख रुपये का लालच देकर बातों में उलझाया और उनके कानों से कुंडल लूटकर फरार हो गया।पीड़िता की पहचान रजबन बाजार, सदर निवासी कलावती पत्नी हरीश के रूप में हुई है

। कलावती ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम वह घरेलू सामान खरीदने सदर बाजार गई थीं। इसी दौरान एक शॉपिंग सेंटर के पास एक अज्ञात युवक उनसे मिला।युवक ने खुद को कर्ज में डूबा हुआ बताया और महिला को एक लाख रुपये की नकदी देने का लालच दिया। उसने कहा कि वह महिला को ये पैसे दे सकता है, बशर्ते वह उसकी मदद करे। आरोपी ने महिला को विश्वास दिलाने के लिए नोटों की एक गड्डी भी दिखाई।बातचीत के दौरान युवक ने महिला से पहले अपनी मदद करने को कहा और बदले में जरूरत पड़ने पर और पैसे देने का वादा किया। आरोपी की मीठी बातों में आकर बुजुर्ग महिला ने अपने दोनों कानों के कुंडल उतारकर उसे दे दिए। इसके बाद आरोपी ने चालाकी से नोटों की गड्डी भी महिला के हाथ से ले ली और मौके से फरार हो गया।कुछ देर बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद वह सीधे सदर बाजार थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और ऐसे किसी भी लालच से बचें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts