बर्फबारी के कारण दूसरे दिन भी कश्मीर का संपर्क कटा
श्रीनगर (एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी के एक दिन बाद शनिवार को पूरी कश्मीर घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में रही और दूसरे दिन लगातार इस क्षेत्र का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से कटा रहा।
गुरुवार रात शुरू हुई हिमपात और बारिश शुक्रवार रात रुक गई थी, लेकिन इसका सामान्य जनजीवन पर गहरा असर पड़ा। सामरिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई प्रमुख मार्ग अब भी बंद हैं लेकिन श्रीनगर एयरपोर्ट पर मौसम के कारण अस्थायी रूप से बाधित हुई उडान सेवा आंशिक रूप से दोबारा से शुरू हो गई है।
हवाईअड्डा निदेशक जावेद अंजुम ने कहा, “श्रीनगर एयरपोर्ट पर ऑपरेशन फिर से शुरू हो गए हैं और दो विमान यहां उतरे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार होते ही परिचालन पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा। इससे पहले
गुरुवार शाम को शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ ने महज दो दिनों में लगभग महीने भर की बारिश के बराबर पानी बरसाया है, जिससे घाटी में लंबे समय से चल रहा सूखे जैसे हालात खत्म हो गए। हिमपात के बाद पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहने के आसार हैं। विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। विशेष रूप से 26 की रात और 27 जनवरी को कुछ स्थानों पर गरज और तेज हवाओं के साथ भारी हिमपात होने का अनुमान जताया गया है।


No comments:
Post a Comment