बालाजी तेरे पास आया हूँ चरणों मे तेरे अरदास लाया हूँ.....भजनों पर खूब झूमे

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ बाबा थाम लिया....भजनों पर खूब झूमे भक्तजन

 श्री बालाजी मंदिर नौचंदी  में षष्टम स्थापना दिवस वार्षिक महोत्सव पर हुआ भजन संकीर्तन

 मेरठ।  बुधवार नौचंदी ग्राउंड स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में स्थित श्री बालाजी मंदिर में चार दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम में  मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी महाराज द्वारा दीप  प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ  किया गया । 

चतुर्थ दिवस कार्यक्रम के मुख्य यजमान मोनिका गोयल संदीप गोयल,पर्व वंश सिंघल  द्वारा  श्री बालाजी महाराज का मुख्य पूजन  किया गया । मंदिर के महंत जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक धर्म गुरु आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि  युवा पीढ़ी अपने जीवन मे बदलाव का नए संकल्प ले अपने हिन्दू सनातन संस्कृति का घर घर जन जन तक प्रचार प्रसार करे नए विचारों नई सोच को जीवन मे अपनाए। प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण बेगाना,नकुल द्वारा भजन प्रस्तुति की जिसमे सभी भक्तजनों ने खूब झूमकर धर्म लाभ कमाया। महंत पं धीरज स्वामी जी द्वारा श्री बालाजी महाराज को भोग लगाकर मंगल आरती की गयी । सभी राजेन्द्र नगर,कैलाश पुरी, नौचंदी ,प्रीत विहार ,पूर्वी कल्याणनगर के  क्षेत्रवासियों को भोग भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया  स्थापना  दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से घनश्याम गुप्ता,आशुतोष अग्रवाल,दीपक मित्तल ,पंकज गुप्ता, लोकेश चंद शर्मा,तुषार भारद्वाज,हर्ष भारद्वाज,पीयूष, सतीश,सुमित सिंहल सभी मंदिर समिति से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts