पराक्रम राष्ट्रभक्ति और बलिदान का उत्सव पोस्टर प्रतियोगिता"

"पराक्रम दिवस पर देशभक्ति विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन"

 मेरठ।  उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज (संस्कृतियों में मंत्रालय, भारत सरकार) एवं सहयोगी ललित कला संस्थान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती — पराक्रम दिवस — के अवसर पर “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सपनों का भारत” विषय पर पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत वाजपेई जी, लोकप्रिय जन प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष, माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने मां सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवन पर प्रकाश डालते हुए का युवाओं के लिए आदर्श एवं देश की शांति नेताजी जिन्होंने अपना उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी, समन्वयक, ललित कला संस्थान ने माननीय श्री सुरेश शर्मा जी ,निदेशक ,उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज ,संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार। का इस आयोजन की उत्तरदायित्व सपना हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अदम्य साहस, त्याग, राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्र के प्रति उनके आजीवन समर्पण पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। और एक से एक सुंदर आकर्षक देशभक्ति पूर्ण पोस्टर बनाएं प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के राष्ट्रवादी विचारों, स्वाधीन भारत के स्वप्न, त्याग, साहस एवं देशभक्ति को सृजनात्मक रूप में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला संस्थान ,डॉ. मधु वाजपेयी मेरठ कॉलेज मेरठ एवं डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ रचनात्मकता, विषयवस्तु, रंग संयोजन एवं संदेश की स्पष्टता के आधार पर कृतियों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। 

 ये रहे विजेता 

प्रथम पुरस्कार – विनीता गुप्ता

(चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ)

द्वितीय पुरस्कार – कशिश

(चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ)

तृतीय पुरस्कार – हिमानी डुडेजा

(चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ)

सांत्वना पुरस्कार –

चंचल (गिन्नी देवी पी.जी. कॉलेज, मोदीनगर)

अंशी सिंह (अंग्रेज़ी विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय)

भावना (विधि विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय)

प्रियांशी नेगी (आर. वी. विद्या मंदिर इंटर कॉलेज)

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।  कुलपति  ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता, राष्ट्रप्रेम एवं सांस्कृतिक चेतना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. शालिनी धामा, डॉ. रीता सिंह, दीपांजली, कृतिका, खालिद सहित अनेक सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts