लखनऊ में दबंगई की हदें पार
युवक को बंधक बना पिस्टल की नोक पर दी तालिबानी सजा, नंगा कर रात भर पीटा
लखनऊ। राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम इलाके में न्यू ईयर की रात दबंगों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक युवक का अपहरण कर लिया। दबंग युवक को कार में डालकर सुनसान जगह ले गए, जहां उसे निर्वस्त्र कर करीब 4 घंटे तक बेरहमी से पीटा गया। वारदात का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पिस्टल सटाकर मांगी 5 लाख की फिरौती: पीड़ित युवक के मुताबिक, 31 दिसंबर की देर रात करीब 2 बजे उसे घर के बाहर से अगवा किया गया। कार के अंदर ईशू यादव और अनुज दीक्षित ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी और जान से मारने की धमकी दी। दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर रखा और घर से 5 लाख रुपए लाने का दबाव बनाया। गुरुवार सुबह 6 बजे उसे इस शर्त पर छोड़ा गया कि वह रकम लेकर आएगा।
दहशत में परिवार, गिरफ्तारी का इंतजार: पीड़ित की मां ने तालकटोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी ईशू यादव और अनुज दीक्षित शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।


No comments:
Post a Comment