अचानक घर की दीवार गिरने से  5 साल के मासूम की मौत, दादी-दादा गंभीर घायल

बुलंदशहर ।  बुलंदशहर के शिकारपुर कस्बे के मोहल्ला चैनपुरा में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अचानक घर की दीवार गिरने से पांच साल के एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दादी-दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए। शिकारपुर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ अहमदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व नगरवासियों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और तत्काल सीएचसी शिकारपुर पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों बुजुर्गों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही शिकारपुर तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

एम्बुलेंस न पहुंचने का आरोप, परिजनों में आक्रोश

परिजनों और स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सरकारी एम्बुलेंस को कई बार फोन किया गया, लेकिन करीब एक घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इस देरी को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया।सभासद पति बॉबी ने बताया, “सरकारी एम्बुलेंस को लगभग एक घंटे से फोन करते रहे लेकिन काफी देर तक एम्बूलेंस नहीं आई। 

पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

 मृतक के पिता शेरू ने बताया कि “मेरे बेटे की अचानक दीवार गिरने से मौत हो गई। हम सब टूट गए हैं। समय पर एम्बुलेंस आ जाती तो शायद मेरे मां-बाप को जल्दी इलाज मिल पाता। हमें न्याय और मुआवजा चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts