एटा में परिवार के 3 लोगों की सिर कूचकर हत्या
कारोबारी के पिता, पत्नी और बेटी की लाश मिली मां तड़प रही थीं
एटा । एटा जिले मेंकोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े दवा कारोबारी के पिता, पत्नी और बेटी की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। कारोबारी की मां फर्श पर पड़ी तड़प रही थीं। पास ही खून से सनी इंटरलॉकिंग वाली ईंट पड़ी थी। आशंका है कि इसी ईंट से सभी के सिर कूचे गए।
घटना के समय घर पर चार लोग ही मौजूद थे। दोपहर 2 बजे कारोबारी का बेटा स्कूल से लौटा तो उसने लाशें देखीं। एक बजे के आसपास कारोबारी खाना खाने घर आया था। उसके जाने के बाद और बच्चे के स्कूल से लौटने के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजन रंजिश से इनकार कर रहे हैं। लूटपाट भी नहीं हुई। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।मृतकों में गंगा सिंह (75), उनकी बहू रत्ना देवी पत्नी कमल सिंह (45), कमल की बेटी ज्योति (20) शामिल हैं। गंगा की 70 साल की पत्नी श्यामा देवी कमरे में तड़पते हुए मिलीं। सांस चलते देख उन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल भिजवाया।ट्रिपल मर्डर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
बेटा बोला- मैं खाना खाकर गया था, तब सबकुछ ठीक था गंगा सिंह के बेटे कमल ने बताया- दोपहर एक बजे के आसपास मैं अपने मेडिकल स्टोर से खाना खाने घर आया था, तब सबकुछ ठीक था। सभी लोग घर पर थे। खाना खाने के बाद मैं मेडिकल स्टोर चला गया। वहां से मार्केट चला गया।
मेरा बेटा स्कूल से लौटा तो कमरे में पंखा चल रहा था। उसने बरामदे में अपने शूज उतारे और कहने लगा कि ठंड में पंखा कौन चला रहा है। जब कोई जवाब नहीं मिला तो अंदर जाकर देखा। अंदर का मंजर देख उसकी चीख निकल पड़ी। उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया तब हत्याकांड का पता चला।
5 साल का देवांश बोला- दादी- दीदी जमीन पर पड़ी थीं कमल के बेटे 5 साल के बेटे देवांश ने बताया- घर में मेरे बाबा, मम्मी, दीदी और दादी थीं। मैं सुबह स्कूल गया था। 2 बजे छुट्टी होने के बाद जब वापस आया तो ऊपर वाले कमरे में गया।
मैंने आवाज लगाई, लेकिन कोई कुछ नहीं बोला। फिर हमने कमरे में पंखा चलने की आवाज सुनी। सोचा इतनी ठंड में पंखा कौन चलाता है। कमरे में गया तो मेरी दादी और दीदी जमीन पर पड़ी थीं। मम्मी बेड पर पड़ी थीं। जबकि बाबा नीचे पड़ी चारपाई पर लेटे रहते थे। वो चल फिर नहीं पाते थे।
ट्रिपल मर्डर की सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड भी मौके पर है। पुलिस हमलावरों की तलाश में घर के बाहर और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी की तलाश में जुट गई है।


No comments:
Post a Comment