दुर्गा सिंह ट्रॉफी मेरठ लीग

तीसरे दिन 2 रोमांचक मुकाबले, स्पार्टन की शानदार वापसी

मेरठ। जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित दुर्गा सिंह ट्रॉफी मेरठ फुटबॉल लीग का रोमांच जारी है। तोपखाना फुटबॉल ग्राउंड पर चल रही प्रतियोगिता का  शुक्रवार को  तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों ने फुटबॉल का बेहतरीन खेल देखा।

 पहला मैच स्पार्टन एफसी  बनाम एमएफए के बीच खेला गया।  शुरुआत में स्पार्टन एफसी ने कई उम्दा मूव बनाए और गोल के मौके भी तैयार किए, लेकिन एमएफए की डिफेंस ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। 25वें मिनट में स्पार्टन को कॉर्नर मिला पर गोल में तब्दील नहीं हो पाया।पहले हॉफ में मेरठ फुटबॉल एकेडमी के गणेश ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे हॉफ में स्पार्टन ने जोरदार वापसी की। निश्चय ने दो गोल और अभिषेक ने एक गोल करते हुए मैच स्पार्टन के पक्ष में कर दिया। मैच का मैन ऑफ द मैच अभिषेक को चुना गया जिसे स्व. रविंद्र सिंह उर्फ टीटू पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच  एबीसीडी और एमवाईएफए एफसी के बीच खेला गया।  मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा। पहले हॉफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कोई गोल नहीं हो पाया।दूसरे हॉफ की शुरुआत में एमवाईएफए के खिलाड़ी ने पहला गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन मैच में वापसी करते हुए एबीसीडी के मोहित ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया और टीम ने मुकाबला जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आर्यन रहे जिन्हें स्व. रविंद्र सिंह उर्फ टोनी पुरस्कार दिया गया।

वरिष्ठ खिलाड़ियों की मौजूदगी और सम्मान

आज के मैचों में लगभग 35 वर्ष पुराने वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। दोनों मुकाबलों के मुख्य अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय सिंह व भूपेंद्र सिंह रहे। दोनों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल की सराहना की। संजय सिंह ने खास तौर पर हरीश ठाकुर उर्फ टोनी भाई के योगदान की तारीफ की।इस अवसर परपॉल थॉमस, राजेंद्र सिंह रंजन, अशोक भटनागर, वेद प्रकाश, राजेंद्र प्रकाश, अमरनाथ गुप्ता, जय सिंह, अध्यक्ष गौरव सिंह, सचिव ललित पंत, सह सचिव हरीश ठाकुर, कौशल यादव, सतीश कुमार, प्रदीप रस्तोगी सहित कई अन्य मौजूद रहै।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts