22 फरवरी को सीसीएस के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा मेगा विधिक साक्षरता शिविर - जिला जज
प्रस्तावित बृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला जज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
मेगा शिविर में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित, जिलाधिकारी ने तैयारी हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
मेरठ । आगामी 22 फरवरी को सीसीएसयू के सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में मेगा विधिक सारक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर जिला जज अनुपम कुमार की अध्यक्षता में चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में बैठक की गयी।
बैठक में जिला जज द्वारा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीगण एंव न्यायिक अधिकारीगण को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बृहद साक्षरता शिविर को सफल बनाये जाने हेतु निर्देषित किया गया।
जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी 22 फरवरी 2026 को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को सफल बनाये जाने हेतु अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं चिन्ह्ति लाभान्वित व्यक्तियो का विवरण जिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक जनता को बृहद विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा सकें। उक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त लाभान्वित व्यक्तियो का पूर्ण विवरण मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि लाभान्वित व्यक्तियो के विवरण को समय से उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित किया जा सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वंदना फोगाट, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment