14 जिलों में लगाए गये  11.32 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर

9.11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के मीटर प्री-पेड मोड मे परिवर्तित

उपभोक्ता UPPCL Smart App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी मीटर रिचार्ज कर सकते है

मेरठ। आर.डी.एस.एस. योजना के अन्तर्गत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समस्त 14 जनपद मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर एवं अमरोहा के उपभोक्ताओं के, परिसरों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं अब तक 1132700 नग स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं जिनमे से 911179 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक प्री-पेड मोड में परिवर्तित किये जा चुके हैं।

 प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटरिंग व्यवस्था की विश्वसनीयता एवं सटीकता सुनिश्चित करने हेतु अब तक 48434 चेक मीटर भी स्थापित किए गए हैं। वर्तमान में प्री-पेड मोड में परिवर्तित किये जा रहे कुछ उपभोक्ताओं द्वारा नियमित रूप से रिचार्ज न करने के कारण उनका Pre-Paid Account Balance Negative प्रदर्शित हो रहा है। प्री-पेड मोड से संचालित होने के कारण ऐसे Negative Balance वाले उपभोक्ताओं का विद्युत संयोजन विच्छेदित होने की सम्भावना बनी हुयी है जो उपभोक्ताओ के हित में नही है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपने स्मार्ट मीटर का समय पर रिचार्ज अवश्य कराएँ। उपभोक्ता Google play store/ios store से, UPPCL Smart App Download कर अपने स्मार्ट मीटर रिचार्ज सरलता से कर सकते हैं। स्मार्ट एप डाउनलोड करने पर, उपभोक्ताओं को मासिक, दैनिक एवं हर घंटे की खपत की जानकारी मिलेगी। इसके अतिरिक्त रिचार्ज की सुविधा पूर्व में किये जा रहे भुगतान के माध्यमों यथा विभागीय कैश काउंटर / CSC/Fintech cash counter/PVVNL website/UPPCL website पर भी उपलब्ध है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है की स्मार्ट मीटरिंग के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करें तथा अपने प्री-पेड स्मार्ट मीटर का समय से रिचार्ज कर, निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts