11 फरवरी को  रामलीला मैदान में  विराट हिंदू सम्मेलन  का आयोजन 

 मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष में हिन्दू समाज की एकता, बंधुत्व, आपसी सहयोग व स्वाभिमान को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति, ट्रांसपोर्ट नगर,  के तत्वाधान में एक भव्य और दिव्य विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राहुल मित्तल ने बताया कि यह सम्मेलन 11 फ़रवरी 2026 को दोपहर 12 बजे दिल्ली रोड़ पर स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आनंदम धाम वृन्दावन के संस्थापक पीठाधीश्वर सद्‌गुरु  ऋतेश्वर  महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता  विष्णुशंकर जैन और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य  वी. भगैया की  उपस्थिति रहेगी। सम्मेलन को अधिक भव्य व दिव्य बनाने हेतु समिति ने 8 फरवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही सर्व हिन्दू समाज में जनजागृति के निमित्त एक विशाल बाइक रैली का आयोजन 5 फरवरी 2026 को होगा। इस विराट हिन्दू सम्मेलन में हज़ारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है औरसमिति उसी संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने में लगी है।  इस   मौके पर समिति की कोर कमेटी से पवन मित्तल, रोहताश प्रजापति, हंस कुमार जैन, भूपाल गुप्ता, पंकज मित्तल, नवीन गुप्ता, प्रेमपाल सिंह, नितिन चौधरी, भरत बंसल, हरिकिशन गर्ग, विनीत गोयल, अजय मित्तल, गौरव अरोड़ा आदि प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts