एसआईआर में मेरठ में कटे 6,65647 मतदाता के नाम
6 फरवरी 2026 तक बूथ लेवल अधिकारियों व पदाभिहित अधिकारियों द्वारा प्राप्त की जायेगी दावे और आपत्तियां-डी एम
विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के अंतर्गत किया गया आलेख्य निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, प्रेस बीफ्रिंग कर डी एम ने दी जानकारी
मेरठ ।चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में अर्हता 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियो का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 नये मतदाताओ के पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वी.के. सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में मंगलवार जनपद मेरठ की सातो विधानसभाओ के क्षेत्र में संबंधित ईआरओ के द्वारा एसआईआर का ड्राफ्ट पब्लिकेशन कर दिया गया है तथा उसकी एक प्रति राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि को उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के अन्तर्गत जनपद-मेरठ की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि यथा 43-सिवालखास, 44 सरधना, 45-हस्तिनापुर (अ०जा०), 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48-मेरठ एवं 49 मेरठ पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर कराया जा रहा दक्षिण की निर्वाचक नामावलियाँ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार हो गई हैं। विशेष प्रगाढ़ है। इसके अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, नगर क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय/नगर पालिका परिषद कार्यालय/नगर पंचायत कार्यालय पर तथा जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय पर भी किया जायेगा। 6 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक बूथ लेवल अधिकारियों व पदाभिहित अधिकारियों द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।
6 जनवरी 2026 को प्रकाशित फोटोयक्त निर्वाचक नामावली में यदि किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित नही है तो ऐसे व्यक्ति मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म-6 (घोषणा पत्र के साथ) भरकर आवश्यक पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने हेतु प्रारूप-7 में तथा निवास परिवर्तन, निर्वाचक नामावली में संशोधन, मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन व दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु प्रारूप-8 (घोषणा-पत्र के साथ) में आवेदन आलेख्य प्रकाशन अवधि में संबंधित बी.एल.ओ. अथवा अपने मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी को दे सकते है। मतदाता के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन फार्म-6 भरने वाले मतदाता को अपने परिवार के किसी सदस्य के फोटो पहचान पत्र की फोटो कापी अवश्य लगानी चाहिए ताकि उनका नाम सही बूथ पर दर्ज हो सके।
मतदेय स्थलों व एएसडी मतदाताओं का विवरण
जनपद में विधानसभावार पूर्व एवं वर्तमान मतदेय स्थलों व एएसडी मतदाताओं का विवरण निम्नानुसार हैः- 43-सिवाल खास में संभाजन के पूर्व मतदेय स्थलो की संख्या-371, संभाजन के उपरांत मतदेय स्थलो की संख्या-390, वर्तमान में एएसडी मतदाताओ की संख्या 64555, 44-सरधना में संभाजन के पूर्व मतदेय स्थलो की संख्या-373, संभाजन के उपरांत मतदेय स्थलो की संख्या-420, वर्तमान में एएसडी मतदाताओ की संख्या 79006, 45-हस्तिनापुर (अ0जा0) में संभाजन के पूर्व मतदेय स्थलो की संख्या-369, संभाजन के उपरांत मतदेय स्थलो की संख्या-397, वर्तमान में एएसडी मतदाताओ की संख्या 64550, 46-किठौर में संभाजन के पूर्व मतदेय स्थलो की संख्या-395, संभाजन के उपरांत मतदेय स्थलो की संख्या-413, वर्तमान में एएसडी मतदाताओ की संख्या 64740, 47-मेरठ कैंट में संभाजन के पूर्व मतदेय स्थलो की संख्या-439, संभाजन के उपरांत मतदेय स्थलो की संख्या-474, वर्तमान में एएसडी मतदाताओ की संख्या 149000, 48-मेरठ में संभाजन के पूर्व मतदेय स्थलो की संख्या-323, संभाजन के उपरांत मतदेय स्थलो की संख्या-342, वर्तमान में एएसडी मतदाताओ की संख्या 89057, 49-मेरठ दक्षिण में संभाजन के पूर्व मतदेय स्थलो की संख्या-488, संभाजन के उपरांत मतदेय स्थलो की संख्या-545, वर्तमान में एएसडी मतदाताओ की संख्या 154739, इस प्रकार संभाजन के पूर्व मतदेय स्थलो की संख्या-2758, संभाजन के उपरांत मतदेय स्थलो की संख्या-2981, वर्तमान में एएसडी मतदाताओ की संख्या 665647 है।
बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने बूथ पर उपस्थित होकर 11 जनवरी 2026 को ग्रामसभा तथा वार्ड कमेटी की बैठको में आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया जायेगा। इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य चैक कर लें तथा निर्वाचक नामावली को शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर ईआरओ, एईआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment