ज्वैलर्स में जागरूकता बढ़ाने के लिए  आई एम ए हॉल में  आउटरीच सत्र का  आयोजन

मेरठ।मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जेम और ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल , इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज  और एसएमसीग्रुप के साथ संयुक्त रूप से , मेरठ में बुलियन ट्रेडिंग के अवसरों के प्रति मेरठ के ज्वैलर्स में जागरूकता बढ़ाने के लिए बुधवार शाम आई एम ए हॉल में एक आउटरीच सत्र का  आयोजन किया।

जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, भारत के जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर को रिप्रेजेंट करने वाली सबसे बड़ी ट्रेड बॉडी है। यह भारत सरकार के कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के अंडर काम करती है। देश की इकॉनमी की नींव होने के नाते, जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री भारत की GDP में 7% से ज़्यादा और देश के कुल मर्चेंडाइज़ एक्सपोर्ट में लगभग 16% का योगदान देती है, और यह तीसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कमोडिटी है। GJEPC इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन में हिस्सा लेने, भारत और विदेशों में थीम वाले रोडशो और सेमिनार ऑर्गनाइज़ करने, और इंडस्ट्री की ताकत और उभरते मौकों को दिखाने के लिए क्यूरेटेड बायर-सेलर मीट होस्ट करने जैसी बड़ी प्रमोशनल एक्टिविटीज़ करके इस सेक्टर की ग्लोबल पहचान को बढ़ाना जारी रखे हुए है।

GJEPC रीजनल ऑफिस, दिल्ली ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के साथ मिलकर 3 दिसंबर 2025 को “IIBX के ज़रिए बुलियन प्रोक्योरमेंट और MSME स्कीम के फ़ायदे” पर एक आउटरीच सेशन सफलतापूर्वक ऑर्गनाइज़ किया। इस सेशन में ज्वैलर्स, बुलियन ट्रेडर्स और TRQ होल्डर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें बुलियन प्रोक्योरमेंट के बदलते माहौल, इम्पोर्ट प्रोसेस और IIBX के ज़रिए सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव को कम करने की स्ट्रेटेजी पर खास चर्चा हुई।

प्रोग्राम के दौरान, रीजनल डायरेक्टर (नॉर्थ)  आशुतोष श्रीवास्तव ने चीफ मैनेजर संजय मदान के साथ मिलकर GJEPC की मुख्य एक्टिविटीज़, खास पहलों और अलग-अलग मेंबर-सेंट्रिक सर्विसेज़ जैसे IIJS भारत, इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन, IJEX, BSM वगैरह पर रोशनी डालते हुए एक जानकारी भरी प्रेजेंटेशन दी। रीजनल डायरेक्टर ने ऑथराइज़्ड इकोनॉमिक ऑपरेटर (AEO) प्रोग्राम और ट्रेड कनेक्ट पहल के तहत मिलने वाले फ़ायदों का फ़ायदा उठाने की अहमियत पर भी ज़ोर दिया ताकि ऑपरेशनल एफिशिएंसी और ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस बढ़ाई जा सके।

इसके अलावा, रीजनल डायरेक्टर (नॉर्थ) ने GJEPC की सब्सिडियरी कंपनियों - IIGJ दिल्ली और IIGJ RLC - की एक्टिविटीज़ और योगदान की डिटेल में जानकारी दी, और स्किल डेवलपमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग और इंडस्ट्री की ओवरऑल ग्रोथ में उनकी भूमिका पर ज़ोर दिया।



एमएसएमई विभाग के प्रतिनिधि  अवधेश कुमार ने एमएसएमई योजना के अनेक लाभों पर प्रकाश डाला और आभूषण विक्रेताओं को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्री कुमार ने आभूषण विक्रेताओं और अन्य उद्यमियों को समर्थन और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई एमएसएमई योजना के लाभों पर ज़ोर दिया। उन्होंने आभूषण विक्रेताओं से इस योजना के लाभों का लाभ उठाने का आग्रह किया, जिसमें आसान वित्त, कौशल विकास और बाज़ार के अवसर शामिल हैं।

 मुकेश शर्मा, हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट , उत्तर भारत और महाराष्ट्र, ने ज्वैलरी एक्सपोर्टर्स और घरेलू टैरिफ एरिया आयातकों द्वारा IIBX के माध्यम से बुलियन आयात पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रतिभागियों को सूचित किया कि योग्य ज्वैलर्स की नेट वर्थ मानदंड को हाल ही में ₹15 करोड़ तक घटाया गया है, जिससे एक्सचेंज तक पहुँच को और व्यापक बनाया गया है। उन्होंने एडवांस ऑथोराइजेशन के तहत आयात और शून्य कर पर SEZ-to-SEZ ट्रांसफर जैसी प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी, साथ ही इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज  पर बुलियन की कीमतों के हेजिंग के लाभ को उजागर किया। श्री शर्मा ने ज़ोर देकर कहा कि IIBX बुलियन उद्योग में पारदर्शिता, प्रभावी मूल्य खोज और व्यापार में आसानी को बढ़ावा दे रहा है।

एसएमसी ग्रुप की निदेशक  आकांक्षा गुप्ता ने IIBX में ट्रेडिंग सदस्य की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बुलियन लेनदेन में भाग लेने के लिए ट्रेडिंग खाता खोलने के महत्व पर जोर दिया और दिखाया कि एसएमसी, एक प्रमुख ट्रेडिंग सदस्य के रूप में, इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज और गिफ्ट सिटी दोनों में ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं कैसे उपलब्ध करा रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं का मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्प देकर अभिनन्दन किया गया।इस सेमिनार में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक राजेन्द्र जैन, रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, शम्मी सपरा, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग,मंत्री नरेश महेश्वरी, अनिल शारदा, कोमल वर्मा, अंकित जैन, विपिन अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, बलराम जौहरी, निशांत रस्तौगी, अनिल जैन बंटी, अक्षत जैन,दीपक जौहरी, अमित अग्रवाल, सन्त कुमार वर्मा, मणि रस्तौगी, दीपक कंसल, संजीव अग्रवाल, अमित रस्तोगी, निकेश जैन, निखिल जैन, अनिल रस्तोगी, आदि  ज्वैलर्स  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts