किरकिरी के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, प्राईवेट अस्पतालों को चेतावनी
-निरीक्षण में खामियां मिली तो होगी सख्त कार्यवाही
-सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने जारी किए दिशानिर्देश
मेरठ। पिछले करीब एक माह से लगातार प्राईवेट अस्पतालों की लापरवाही/मनमानी के खबरें सामने आ रही थी। जिसके बाद स्वाथ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हुए और लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कुछ गाईड लाईन्स जारी की गई हैं। ये गाईड लाईन्स निजी अस्पतालों पर ही लागू की जाएंगी। जिसमें कई नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है।
बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने पत्र जारी करते हुए समस्त निजी अस्पतालों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। जिसमें व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाना, मरीजों के साथ कुशल व्यवहार करना शामिल है। हालांकि ये दिशानिर्देश पहले भी कई बार जारी किए जा चुके हैं उसके बावजूद इन अस्पतालों की कार गुजारी रूकने का नाम नहीं ले रही। आए दिन कोई न कोई मामल ईलाज में लापरवाही का निकलकर सामने आ ही जाता है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की खूब किरकिरी हो रही है। इसी के मद्देनजर सभी प्राईवेट हॉस्पिटल संचालक/प्रबंधन को पुनः निर्देशित करते हुए गाईड लाईन्स की एक सूची भेजी गई है।। इस सूची को प्राईवेट अस्पतालों के मुख्य द्वार पर करीब 15 स्क्वायर फीट के बोर्ड पर चस्पा करने को कहा गया है। भविष्य में होने वाले निरीक्षण में खामियां मिली तो संबंधित चिकित्सा संस्थान के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी भी दी।


No comments:
Post a Comment