अवैध पार्किंग में स्कूटी खड़ी न करने पर स्कूटी में सुआ घोपा
महिलाओं से अभद्रता, कैंट के गोविंद प्लाजा में अवैध पार्किंग
मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के गोविंद प्लाजा में अवैध पार्किंग में स्कूटी खड़ी न करने पर
महिला की स्कूटी में सुआ घोंप दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिलाओं ने इस संबंध में संबंधित थाने और छावनी परिषद में शिकायत दर्ज कराई है।
यह घटना दो दिन पहले की है, जब दो महिलाएं लाल कुर्ती बाजार में खरीदारी करने आई थीं। उन्होंने अपनी स्कूटी गोविंद प्लाजा में खड़ी की। वरुण गोयल नामक व्यक्ति ने महिलाओं पर अपनी अवैध पार्किंग में स्कूटी खड़ी करने का दबाव बनाया। हालांकि, महिलाओं ने गली में ही स्कूटी खड़ी करना उचित समझा और चली गईं।
महिलाओं के जाते ही, वरुण गोयल ने उनकी स्कूटी में बर्फ काटने वाले सूए से पंचर कर दिया। जब महिलाएं अपनी स्कूटी लेने पहुंचीं और उसे पंचर देखा, तो वे आक्रोशित हो गईं। उन्होंने वरुण गोयल पर अवैध पार्किंग में स्कूटी खड़ी न करने पर पंचर करने और उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।
वरुण गोयल की गोविंद प्लाजा में आरके वॉच नाम से घड़ियों की दुकान है और वे मनी ट्रांसफर का काम भी करते हैं। उन्होंने जिस परिसर में अपनी दुकान बनाई है, वहां अवैध रूप से पार्किंग भी बना रखी है। वे यहां अवैध तरीके से वसूली करते हैं और जो लोग उनकी बात नहीं मानते, उन्हें धमकाते या गाली-गलौज करते हैं।
गोविंद प्लाजा के सामने लाल कुर्ती बाजार होने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं। बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण लोग अक्सर अपनी गाड़ियां यहीं खड़ी कर देते हैं। वरुण गोयल इसी का फायदा उठाकर अवैध पार्किंग चला रहे हैं, जिससे छावनी परिषद को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।
मेरठ में ऐसी कई जगहें हैं जहां पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली होती है, जबकि नगर निगम ने केवल पांच जगहों को वैध पार्किंग घोषित किया है। पुलिस ने हाल ही में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के चालान भी काटे हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।


No comments:
Post a Comment