आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के पदाधिकारियों ने दिल्ली में सांसद जितेंद्र सिंह से मुलाकात की
मेरठ। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के उप सचिव IAS अधिकारी संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय परशुराम परिषद का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री कार्मिक भारत सरकार जितेन्द्र सिंह के सांसद कार्यालय पहुंचा।
पूर्व मंत्री सुनील भराला ने कहा कि अधिकारी संतोष कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रीय सद्भाव और सांप्रदायिक शांति को प्रभावित करने वाले बयान दिए गए हैं। जो असंवैधानिक एवं गंभीर कदाचार की श्रेणी में आते हैं। उनकी मांग है कि अधिकारी को तत्काल निलंबित कर सेवा से बर्खास्त किया जाए तथा आपराधिक कार्रवाई शुरू हो।
ब्राह्मण समाज के खिलाफ है टिप्पणी
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव फरहीन खान ने अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, परंतु प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि दोष की गंभीरता को देखते हुए अब तक की कार्रवाई अत्यंत हल्की है। आरोप है कि अधिकारी ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की, जिससे साम्प्रदायिक तनाव व व्यापक असंतोष की आशंका उत्पन्न हुई।


No comments:
Post a Comment