कैंची धाम जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत
नैनीताल (एजेंसी)।उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम दर्शन को जा रहे बरेली उप्र के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार बरेली के पर्यटक आज सुबह कैंची धाम दर्शन को जा रहे थे। इसी दौरान भवाली से आगे उनकी स्कार्पियों कार क्रैश बैरियर तोड़ कर खाई में जा गिरी।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की एक टीम उप निरीक्षक भावना बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया। मौके से छह घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत की तीन लोगों की मौत हो गई है। शवों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतकों में गंगा देवी, बृजेश कुमारी और नैनस्ती गंगवार निवासीगण बरेली शामिल हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।


No comments:
Post a Comment