हाईवे पर चलती बी एम डब्ल्यू बनी आग का गोला 

नोएडा। नोएडा के  फेस-2 थाना क्षेत्र में पंचशील बालक इंटर कॉलेज के पास हाईवे पर एक लग्जरी BMW कार अचानक आग का गोला बन गई। दिल्ली के लाजपत नगर निवासी नरेश कौशल अपनी नेवी ब्लू रंग की BMW 730 LD कार चला रहे थे। अचानक बोनट से धुआं उठता देख उन्होंने तुरंत कार सड़क किनारे रोक दी और कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही सेकेंड में कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से करीब 20 फीट ऊंची लपटें उठ रही थीं और धुएं का गुबार 500 मीटर दूर से दिखाई दे रहा था। चालक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। हालांकि दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब डेढ़ करोड़ की कीमत वाली कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। इसके बाद क्रेन की मदद से जली हुई कार को सड़क किनारे कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts