ब्रांडेड कंपनियों के नकली उपकरण बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

-सर्विलांस टीम और लिसाड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की पांच को पकड़ा

-आरोपियों से 787 कुकर, छह मोबाइल, एक लैपटॉप आदि बरामद किया

मेरठ। ब्रांडेड कंपनी के नकली घरेलू सामान बनाने वाले एक कारखाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों को कुकर, गैस के चूल्हे और फर्जी बिल बुक भी बरामद की है। गिरोह पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी।

 पुलिस लाइन सभागार  में मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.विपिन ताडा ने बताया, काफी समय सर्विलांस टीम को इनपुट मिल रहा था कि मेरठ में ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में ब्रांडेड कंपनियों के घरेलू सामान बना कर बाजार में बेचा जा रहा है और सामान के बनाने का अवैध कारखाना लिसाड़ी गेट में चल रहा है। मंगलवार को सूचना पुख्ता होने पर लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने सर्विलांस टीम के साथ समर गार्डन कालोनी में मुस्तकीम के गोदाम छापेमारी कर वहां से पांच आरोपी सलीम निवासी कस्बा व थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, नदीम निवासी 319 जैदी फार्म थाना नौचंदी, दानिश निवासी इत्तेफाक नगर गड्ढे वाली मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट, फरमान और मेहताब निवासी कस्बा व थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गोदाम मालिक मुस्तकीम व शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर निवासी तैय्यब भाग गए। पुलिस को मौके से मिल्टन, गोल्ड स्टार, कुक सिटी कंपनी के लेबल लगे 787 कुकर, 20 कुकर सीटी, ओरिएंट कंपनी के 257 छत के पंखे, बजाज कंपनी के चार  मिक्सर, रायल मार्का कंपनी के 32 हॉटपॉट, 210 पूर्ण निर्मित पैक्ड सूर्या मार्का के गैस चूल्हे, 126 बिना पैक पूर्ण निर्मित गैस चूल्हे, 530 अर्द्धनिर्मित गैस चूल्हे और गैस चूल्हा निर्माण से संबंधित भारी मात्रा में सामान आदि के अलावा 72 सौ रुपये नगद, छह मोबाइल, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तीन  फर्जी  बिल, चार पैकेट फर्जी सूर्या एलपी गैस स्टोव  के स्टीकर, 10 पैकेट फर्जी वारंटी कार्ड और एक महिंद्रा गाड़ी बरामद की है, जिससे दूसरे जिलों में ब्रांडेड कंपनियों का घरेलू सामान सप्लाई किया जाता है। एसएसपी ने बताया, फरार गोदाम मालिक मुस्तकीम व तैय्यब की गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगाई गई है। एसएसपी ने बताया, इस गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एएसपी अंतरिक्ष जैन भी मौजूद रहे।

पूरे नेटवर्क की कमर तोड़ी जाएगी

एसएसपी ने बताया, इस गिरोह के नेटवर्क में कितने लोग शामिल है।अभी तक जांच में पता चला है कि यह गिरोह मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर आदि जिलों में नकली सामान को सप्लाई कर चुका है। इसकी जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी गई है। गिरोह में शामिल लोगों के नाम प्रकाश में आने के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts