नया साल तैयारी
हुड़दंग किया तो सालोखे के पीछे बनेगा नया साल
शहर को नौ जोन, 30 सेक्टर में बांटा
हर चौराहे पर तैनात रहेगी पीएसी ,ड्रिंक एंड ड्राइव पर सलाखों में कटेगी रात
- 750 का चालान, 61 सीज किए गए
मेरठ। नए साल पर हुड़दंग करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस से पूरा ताना बाना बुन दिया है। इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पूरे शहर को नौ जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही नए साल पर ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर पकड़े गए तो पूरी रात थाने की हवालात में बितानी होगी। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का पूरे शहर में रात से अभियान जारी है।इनमें 750 वाहनों का पुलिस ने चालान किया है, जबकि 61 वाहन सीज किए है।
एसएसपी डा.विपिन ताडा ने बताया, पूरे जिले के सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया और सभी का संघन वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को नौ जोन व 30 सेक्टरों में बांटा गया है। 31 शाम से ही अधिकारी शहर में भ्रमणशील रहेंगे। सोमवार से एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अगर कोई शराब पीकर मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी थानेदारों को कड़े निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया, थाना की पुलिस के अलावा 300 अतिरिक्त पुलिसकर्मी प्रमुख स्थान जैसे बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, घंटाघर के अलावा शहर के हर चौराहे, मिश्रित आबादी वाले इलाके व हाईवे पर पीएसी के साथ डटे रहेंगे। एलआईयू, एंटी रोमियो टीमें कार्यक्रम स्थलों पर सादी वर्दी में रहेंगी। पुलिस ड्रोन की मदद से भी निगरानी करेगी। किसी भी सूरत में नए साल पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
500 होटल संचालकों को भेजे नोटिस
एसएसपी ने बताया, नए साल के स्वागत में होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस की तरफ से 500 होटल संचालकों को नोटिस भेज गए। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि बिना अनुमति के कार्यक्रम न करें। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। अगर किसी होटल या फार्म हाउस में नए साल के स्वागत में बवाल होता है तो आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। आयोजकों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत भी दी गई है। प्रमुख स्थानों और होटलों के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मुस्तैद रहेंगी। इस संबंध में सीएफओ को आयोजन स्थलों का भ्रमण करने के आदेश दिए जा चुके है।


No comments:
Post a Comment