चौकीदार में कराई थी मेट्रो यार्ड में चोरी, पांच गिरफ्तार, कबाड़ी फरार
-पकड़े गए बदमाश उत्तराखंड और फर्रुखाबाद के रहने वाले
-पुलिस ने पूरा माल बरामद किया, कैंटर व पिकअप भी जब्त
मेरठ। मेट्रो रेल यार्ड में हुई चोरी का पुलिस ने राजफाश किया है। चौकीदार के इशारे पर बाहर के बदमाशों में वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पूरे माल के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि कबाड़ी समेत दो फरार है। कबाड़ी के गोदाम में पिकअप और कैंटर में चोरी का माल भरा हुआ था। पकड़े गए बदमाशों पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी।
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया, 23 दिसंबर को दौराला थाना क्षेत्र के सिवाया गांव स्थित मेट्रो रेल के यार्ड में चोरी की वारदात हुई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे थे, जबकि सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल दौराला थाना प्रभारी के साथ मिलकर बदमाशों की सुरागकशी में लगे थे। एसएसपी ने बताया, मंगलवार को सीओ दौराला को सूचना मिली थी कि चोरी की वारदात में यार्ड का चौकीदार सुहैल निवासी पावली खास गांव थाना कंकरखेड़ा भी शामिल है और उसके कहने पर भी बाहर के बदमाश एकत्र हुए थे। सुहैल से पूछताछ के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमें गठित की गई थी और दोनों टीमों ने ताबड़तोड़ दबिश देकर चार अन्य बदमाश रिंकू निवासी चकरपट्टी पिपरगांव जिला फर्रुखाबाद, रमेश निवासी टागवलवाडी थाना लीठाशाह चम्पावत (उत्तराखण्ड), धर्मेन्द्र और मोनू निवासीगण नवाबगंज थाना नवाबगंज फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सरधना के कबाड़ी के गोदाम पर दबिश देकर पिकअप और आयशर कैंटर में भरे चोरी के पूरे माल को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया, दबिश से पहले ही कबाड़ी राशिद और सोनू उर्फ सिद्धार्थ वहां से भाग गए थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम दबिश दे रही है। इस गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment