ट्रेन हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत
दौराला स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, जीआरपी जांच में जुटी
मेरठ। दौराला रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
मंगलवार देर रात दौराला रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद महिला प्लेटफॉर्म बदलने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान वह मेरठ से खतौली जा रही जन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।मृतका की पहचान दिल्ली के करनावल नगर, रामा गार्डन निवासी 70 वर्षीय रमा के रूप में हुई है। बताया गया कि रमा अपनी बहन से मिलने दौराला आ रही थीं। वह प्लेटफॉर्म नंबर तीन से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रही थीं।हादसे की सूचना गेटमैन सर्वेश ने तत्काल जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने महिला के मोबाइल फोन से उनके परिजनों को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।


No comments:
Post a Comment