भारतीय अन्कैप्ड खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी, नहीं बिके ये बड़े नाम
आबूधाबी ,एजेंसी। आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में हुआ मिनी ऑक्शन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए यादगार दिन रहा. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. विदेशी खिलाड़ियों में कैमरून ग्रीन सबसे महंगे रहे.
ग्रीन आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कोलकाता ने इसके अलावा मथीशा पथिराना के लिए भी 18 करोड़ दिए और मुस्तफिजुर रहमान के लिए 9.20 करोड़ खर्च किए. चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के लिए पैसा बहाया. प्रशांत वीर 12 करोड़ 40 लाख में बिके और कार्तिक शर्मा भी इतनी ही रकम हासिल करने में सफल रहे. दोनों ही चेन्नई सुपर किंग्स में गए. गेराल्ड कोएट्जी, डेरेल मिशेल, अल्जारी जोसेफ, यश धुल्ल, केएस भरत, दीपक हुड्डा जैसे बड़े नामों को कोई खरीददार नहीं मिला है.
कश्मीर के आकिब डार (डीसी, 8.40 करोड़ रुपये), मुकुल चौधरी (एलएसजी, 2.60 करोड़ रुपये), और नमन तिवारी (एलएसजी, 1 करोड़ रुपये) अन्य अनकैप्ड करोड़पति रहे. अंतर्राष्ट्रीय सितारे कैमरून ग्रीन (केकेआर, 25.20 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (केकेआर, 18 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (आरआर, 7.20 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (आरसीबी, 7 करोड़ रुपये) ने भी बड़ी डील हासिल की है. आज कुल 369 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. सरफराज खान, पृथ्वी शॉ और लियाम लिविंगस्टोन जैसे शीर्ष नाम अनसोल्ड रह गए हैं.


No comments:
Post a Comment