क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव

-युवक के पैर में मारी गोली, पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में 

मेरठ। क्रिकेट मैच खेलने को लेकर दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर किल्ली व बेट से हमला करते हुए पथराव कर दिया। एक पक्ष के युवक ने दूसरें पक्षों के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस बीच दूसरी पक्ष के युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक के जांग में गोली लग गई। घायल युवक को साथ के युवकों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपियों को पकड़ लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमे लगाई गई।  

इंचौली थाना क्षेत्र के निर्माणधीन आउटर रिंग रोड़ के पास स्थित मैदान में नंगला मुख्यतारपुर गांव के युवकों व ग्राम सिखैड़ा के युवकों का आपस में क्रिकेट मैच चल रहा था। मैच खेलने के दौरान एक पक्ष के शिवम व दूसरे पक्ष के आर्यन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर किल्ली व बेट से हमला करते हुए पथराव कर दिया। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये। इसी बीच शिवम पक्ष के युवक ने अपने ट्रेक्टर लेकर आर्यन पक्ष के युवकों पर चढ़ाने का प्रयास किया। जिस पर आर्यन पक्ष के दो युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली शिवम की जांघ में लग गई और वह जमीन पर गिर गया। गोली चलते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई और आरोपी भाग गए। घायल को लेकर साथ के युवक सुशीला जसवंत राय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। शिवम के गोली लगने की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया। घायल युवक की मां ने देर रात आर्यन, उदित, कार्तिक, हर्ष व उज्जवल को नामजद करते हुए इंचौली थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात एक आरोपी को पकड़ लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।  

सीओ सदर देहात शिव प्रतार सिंह ने बताया पूरी घटना का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें दोनों पक्षों में संघर्ष दिखाई हे रहा है। मारपीट के अलावा गोली चालने वाले युवक भी दिखाई दे रहे है। आरोपियों युवकों ने अपने चेहरे ढक रखे है। उनकी पुष्टि की जा रही है। घायल की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया क्रिकेट मैच खेलने में दो पक्षों में झगड़ा होने के दौराना एक युवक के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। इसमें थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सीओ सदर देहात शिव प्रतार के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें बनाई गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाऐंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts