होटल का कमरा खाली कराने को लेकर मारपीट व तोड़फोड़
मेरठ। होटल का कमरा खाली कराने को लेकर युवकों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने होटल मालिक व मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर दी। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
थाना टीपी नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड़ रामलीला मैदान के पास होटल ऑल हैन्वस में माधवपुरम निवासी तीन युवकों आदेश तिवारी, हिमांशू अग्रवाल व शरद गोयल ने एक रुम बुक कराया था। मंगलवार को होटल मैनेजर किशोरी लाल ने कमरा खाली करने का कहा तो युवकों ने कुछ देर में कमरा छोड़ने की बात कही। जिसकी सूचना मैनेजर ने होटल मालिक ब्रहमपुरी निवासी अचल गुप्ता को दी। उन्होंने बताया जब उन्होंने युवकों से होटल का कमरा खाली करने को कहा तो युवकों ने कोई जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद दो-दो करते छह युवक और आ गए। सभी ने कमरें के अंदर लगे टीवी की तेज आवाज कर दी और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए कमरें के अंदर तोड़फोड़ शुरु कर दी। आरोपियों को रोकना का प्रयास किया तो उन्होंने होटल मालिक अचल गुप्ता उनका बेटा शुभ गुप्ता व मैनेजर किशोरी लाल के साथ भी मारपीट की। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसकी सूचना होटल मालिक ने थाना पुलिस को देते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
टीपी नगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने बताया होटल मालिक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। आरोपियों की तलाश में दबिश डाली जा रही है। घरों पर ताले लगे हुए है, जल्द ही पकड़े जाऐंगे।


No comments:
Post a Comment