कोहरे ने हेड कांस्टेबल समेत दो की जान ली, तीन गंभीर

-हत्यारोपी की तलाश में बागपत से आए थे मेरठ, लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

-एसएसपी मेरठ, एसपी बागपत मौके पर पहुंचे, घायलों का मेरठ में चल रहा इलाज 

मेरठ। कोहरे के कारण बागपत जिले में तैनात हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक कांस्टेबल समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय हेड कांस्टेबल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हत्यारोपी की सुरागकशी में मेरठ से लौट रहे थे और इसी दौरान कोहरे के कारण उनकी कार हिंडन नदी में गिर गई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसपी मेरठ और एसपी बागपत समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानी थाना प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी की। घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गंगाहरि गांव निवासी 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल राहुल कुमार व अलीगढ़ जिले के मुकीमपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी 30 वर्षीय कांस्टेबल कौशल शर्मा बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाने में तैनात है। सोमवार को राहुल व कौशल शर्मा सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव निवासी अजहरुद्दीन, गुड्डू व तैय्यब के साथ मेरठ में हत्यारोपी शमशाद की तलाश में कार से आए थे। सभी आधी रात के बाद कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घना कोहरा होने के कारण बागपत-सोनीपत हाईवे स्थित बालैनी के पुल के पास  कार अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में गिर गई। मंगलवार तड़के चार बजे घायल गुड्डू होश में आया तो उसने पुलिस व अपने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही जानी थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा, बालैनी व सिंधावली अहीर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो देखा कार हिंडन नदी एक छोर पर पड़ी थी, जिसके परखचे उड़ए हुए थे। तीनों थानों की पुलिस ने किसी तरह सभी को कार से बाहर निकाल कर प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने हेड कांस्टेबल राहुल व अजहरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। घायल कौशल शर्मा, गुड्डू और तैय्यब को मेरठ रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही बागपत जिले के एसपी सूरज कुमार राय और एसएसपी डा.विपिन ताडा अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी हेड कांस्टेबल के परिजनों को दी। हेड कांस्टेबल की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हो गया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालैनी थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना था कि मेरठ से सुरागकशी कर लौटते समय कार अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में गिर गई,  जिसमें हेड कांस्टेबल राहुल कुमार समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। घायल कांस्टेबल कौशल आनंद अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts