लेबर कोर्ट की 16 अदालतों में पद खाली

यूपी की लेबर कोर्ट में जजों की कमी:एसोसिएशन का प्रदर्शन

 मेरठ। इंडस्ट्रियल लॉ रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन का कहना है कि उत्तर प्रदेश की लेबर कोर्ट में न्यायाधीशों की कमी के कारण वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश त्यागी ने बताया कि प्रदेश में कुल 26 लेबर कोर्ट हैं, जिनमें से 16 में पीठासीन अधिकारी नहीं हैं। मेरठ में दो लेबर कोर्ट में भी जज नहीं हैं। न्यायाधीशों की कमी के कारण मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है, जिससे सस्ता और सुलभ न्याय मिलना मुश्किल हो गया है।कानपुर में 4, मेरठ में 2, गाजियाबाद में 2, जबकि लखनऊ, मिर्जापुर, बरेली, रामपुर, फिरोजाबाद, गोरखपुर, इलाहाबाद और वाराणसी में 1-1 पीठासीन अधिकारी का पद रिक्त है। एसोसिएशन ने इसे सरकार की उदासीनता और नाकामी बताया है, क्योंकि अन्य प्रदेशों में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति से पहले ही नियुक्तियां हो जाती हैं।वादकारियों को समय पर न्याय दिलाने के लिए एसोसिएशन ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, मेरठ सहित सभी रिक्त न्यायालयों में श्रम कानून के जानकार पीठासीन अधिकारियों की शीघ्र नियुक्ति की जाए। दूसरी, श्रम कानूनों के जानकार वकीलों को भी पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts