कोहरे से राहत, बादलों की चाल से बूंदाबांदी के आसार
मेरठ।ठंड के चलते गत एक सप्ताह से लगातार तापमान में गिरावट और कोहरे की बढ़ोतरी के कारण जनजीवन प्रभा वित हो रहा था। मंगलवार को मौसम में कुछ सुधार देखने को मिला। सुबह के समय आसमान साफ रहने के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी और लोग घरों से बाहर निकले। लेकिन शाम होने पर कोहरा छाने लगा। जहां दिन का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा तो वही रात को वह घट कर 8 डिग्रीसेल्सियस पहुंच गया।
सीसीएसयू के मौसम वेधशाला के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के इस बदलाव से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली और दिन में धूप निकलने की उम्मीद भी जगी। लाेगो ने इसका जमकर फायदा उठाया।
मौसम वैज्ञानिक डाॅ यूपी शाही के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र पर हो रही बर्फ बारी के कारण मैदानी क्षेत्र का मौसम प्रभावित हो रहा है । नए साल पर कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदा बांदी के भी आसार है । इसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी।मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी कोहरा भी और ज्यादा बढ़ेगा। इसके साथ ही शीतलहर से ठिठुरन और गलन भी लोगों को परेशान करेगी। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें।ठंड को देखते हुए मेरठ के जिला अधिकारी डॉ वीके सिंह ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों की छुट्टी के भी आदेश जारी कर रखे हैं इसके साथ ही यातायात पुलिस, आरटीओ और सीएमओ द्वारा भी ठंड को लेकर गाइड लाइन जारी की गई है।
ऐक्यूआई 333 से बढ़ कर 337 पहुंचा
ठंड के कारण प्रदुषण की मार लोगों पर पड़ रही है। हवा के कम दबाव के कारण बढतें प्रदुषण के चलते सड़कों पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को मास्क पहनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदूषण होने का सबसे कारण सड़कों पर चल रही खुदाई है।


No comments:
Post a Comment