ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग, तीन लोगों ने बचाई जान
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। अजनारा गोल चक्कर के पास अचानक एक चलती कार में आग लग गई। कार सवार तीन लोगों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और वाहन जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर निवासी देवेंद्र अपने दो साथियों के साथ अट्टा फतेहपुर गांव स्थित फॉर्म हाउस से लौट रहे थे। देर रात जब वे अजनारा गोल चक्कर के पास पहुंचे, तभी कार से अचानक धुआं निकलने लगा। स्थिति को भांपते हुए तीनों लोग तुरंत बाहर निकल गए। इसके कुछ ही देर बाद कार में आग भड़क उठी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के दौरान कार में लगा सीएनजी सिलेंडर भी फट गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


No comments:
Post a Comment