कला एवं कौशल विकास की दिशा में सार्थक पहल
चित्रकला विभाग में पाँच दिवसीय ‘फूलदान सज्जा’ कार्यशाला का समापन
मेरठ।रवीन्द्रनाथ टैगोर कल्चरल क्लब, इंडियन लैंग्वेज, कल्चरल एंड आर्ट सैल, भारतीय ज्ञान परंपरा तथा आर. जी. पी.जी. इनोवेशन एंड स्टार्टअप सैल के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला विभाग द्वारा ‘फूलदान सज्जा’ विषय पर पाँच दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को कलात्मक दक्षता तथा उद्यमिता आधारित व्यावसायिक कौशल से सशक्त बनाना था।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को फूलदान सजावट (Vase Decoration) की पारंपरिक एवं आधुनिक दोनों तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों ने विभिन्न सामग्रियों, रंगों और रचनात्मक विधियों का उपयोग कर आकर्षक एवं नवाचारी फूलदान तैयार किए। यह कार्यक्रम न केवल उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि स्व-रोजगार की संभावनाओं से उन्हें परिचित कराने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।
इस पहल को चित्रकला विभाग सहित कॉलेज के विभिन्न संगठनों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। कॉलेज के कई विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मिट्टी के साधारण फूलदानों को अपनी कलात्मक प्रतिभा से सुंदर कलाकृतियों में परिवर्तित किया।लाल
चित्र कला विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर अर्चना रानी ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम छात्रों की कलात्मक क्षमता को निखारने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. नाज़िमा इरफान ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखना और उन्हें आधुनिक कला एवं डिजाइन की उन्नत तकनीकों से परिचित कराना है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इनोवेशन सेल का सहयोग छात्रों को अपने कलात्मक उत्पादों के विपणन और व्यवसायिक रणनीतियों को समझने में मदद प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रशासन ने आगे भी ऐसे कौशल-उन्मुख एवं नवाचार आधारित कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रकला विभाग की सभी शिक्षिकाओं तथा महाविद्यालय की अन्य समितियों की सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment