पीवीएस  मॉल में फिल्म शो के दौरान भगदड़ मची 

बाथरूम में सिगरेट पीने से बजा फायर अलार्म, धुरंधर फिल्म देख रहे दर्शक बाहर निकले

 मेरठ।  बीती रात को पीवीएस  मॉल में बुधवार देर रात धुरंधर फिल्म के शो के दौरान अचानक फायर अलार्म बजने से हड़कंप मच गया। अंदर मूवी का शो चल रहा था, तभी हॉल का फायर अलार्म बज उठा। फायर अलार्म को सुनते ही दर्शक परेशान हो गए। दर्शक आनन फानन में मॉल से बाहर निकल आए। यह घटना रात 8:45 बजे वाले शो के इंटरवल के बाद लगभग 12 बजे हुई। सभी दर्शक गेट खोलकर मॉल से बाहर निकल गए।

मॉल के सुरक्षा गार्डों ने स्थिति को संभाला और दर्शकों को शांत किया। जांच में सामने आया कि किसी व्यक्ति के बाथरूम के अंदर सिगरेट पीने के कारण फायर अलार्म बज उठा था। इस घटना से कुछ महिलाएं काफी डर गईं और दोबारा हॉल के अंदर जाने को तैयार नहीं हुईं। कई दर्शक बिना फिल्म पूरी देखे ही अपने घर लौट गए।

जैसे ही फायर अलार्म बजा दर्शक हड़बड़ा गए, शो को तुरंत बंद करना पड़ा। सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत आग कहां से लगी चैक किया। चैकिंग में पता चला कि किसी दर्शक ने वॉशरूम में स्मोकिंग करना शुरू कर दिया था। सिगरेट के धुएं की वजह से फायर अलार्म बज गया। हड़कंप मच गया।दर्शकों को बताया गया कि सब ठीक है, इसके बाद शो दोबारा शुरू किया गया सारी स्थिति नॉर्मल हो गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts